निर्धारित कीमत से अधिक पर उर्वरक-बीज बिक्री की शिकायत पर आयुक्त सख्त, त्रिस्तरीय जांच टीम गठित

पूर्णिया, आनंद यादुका : सरकारी निर्धारित दर से अधिक कीमत पर उर्वरक और बीज बेचने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पूर्णिया आयुक्त ने त्रिस्तरीय जांच टीम का गठन किया है। टीम में उप निदेशक (शस्य) प्रक्षेत्र कोशी प्रमंडल पूर्णिया संजय कुमार, सहायक निदेशक पूर्णिया जयकिशन कुमार तथा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बायसी सुधांशु कुमार को शामिल किया गया है। ज्ञात हो कि धमदाहा प्रखंड के कसमरा निवासी शंभू मंडल ने पूर्णिया आयुक्त सहित वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर आरोप लगाया था कि क्षेत्र में कई दुकानदार उर्वरक और बीज सरकारी दर से ज्यादा कीमत पर बेच रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने तत्काल जांच का आदेश दिया है ।

आयुक्त पूर्णिया के सचिव द्वारा पत्रांक-02/कृषि के माध्यम से सभी संबंधित पदाधिकारियों को टीम गठन की सूचना भेज दी गई है। आयुक्त ने अपने निर्देश में स्पष्ट कहा है कि शिकायत पत्र में उल्लिखित सभी बिंदुओं की गहन और साक्ष्य-आधारित जांच सुनिश्चित की जाए। जांच टीम को निर्देश दिया गया है कि बिंदुवार जांच कर स्पष्ट मत के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में कृषि इनपुट की बिक्री पर निगरानी और सख्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon