नई दिल्ली: India 500% Tariff अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल और यूरेनियम खरीदने वाले देशों के खिलाफ कार्रवाई को सख्त करने वाले एक अहम बिल को आगे बढ़ाने की मंजूरी दे दी है, जिससे भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों पर अमेरिकी टैरिफ बेहद ऊंचे स्तर तक पहुंच सकते हैं।
रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम के मुताबिक इस प्रस्ताव पर अगले हफ्ते संसद में वोटिंग संभव है और इसके जरिए यूक्रेन युद्ध के बीच रूस की आर्थिक कमर तोड़ने की रणनीति अपनाई जा रही है। बिल के तहत ट्रंप प्रशासन को यह अधिकार मिलेगा कि वह रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 500 फीसदी तक टैक्स लगा सके। इससे पहले भी भारत पर रूसी तेल आयात को लेकर अतिरिक्त शुल्क लगाया गया था, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी आई थी।
चीन के साथ भी टैरिफ को लेकर तनाव चरम पर रहा है, हालांकि फिलहाल 90 दिनों के लिए राहत दी गई है। इस बीच ट्रंप ने भारत पर नए टैक्स लगाने के संकेत देते हुए कहा है कि वह बहुत तेजी से शुल्क बढ़ा सकते हैं, जबकि कृषि और चावल जैसे मुद्दों पर भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता अभी अटकी हुई है।



