India 500% Tariff: रूस से तेल खरीद पर सख्ती का बिल आगे बढ़ा, भारत-चीन पर भारी अमेरिकी टैरिफ का खतरा

नई दिल्ली: India 500% Tariff अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल और यूरेनियम खरीदने वाले देशों के खिलाफ कार्रवाई को सख्त करने वाले एक अहम बिल को आगे बढ़ाने की मंजूरी दे दी है, जिससे भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों पर अमेरिकी टैरिफ बेहद ऊंचे स्तर तक पहुंच सकते हैं।

रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम के मुताबिक इस प्रस्ताव पर अगले हफ्ते संसद में वोटिंग संभव है और इसके जरिए यूक्रेन युद्ध के बीच रूस की आर्थिक कमर तोड़ने की रणनीति अपनाई जा रही है। बिल के तहत ट्रंप प्रशासन को यह अधिकार मिलेगा कि वह रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 500 फीसदी तक टैक्स लगा सके। इससे पहले भी भारत पर रूसी तेल आयात को लेकर अतिरिक्त शुल्क लगाया गया था, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी आई थी।

चीन के साथ भी टैरिफ को लेकर तनाव चरम पर रहा है, हालांकि फिलहाल 90 दिनों के लिए राहत दी गई है। इस बीच ट्रंप ने भारत पर नए टैक्स लगाने के संकेत देते हुए कहा है कि वह बहुत तेजी से शुल्क बढ़ा सकते हैं, जबकि कृषि और चावल जैसे मुद्दों पर भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता अभी अटकी हुई है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon