पूर्णिया गैंगरेप मामले पर सामाजिक महिलाओं ने एसपी स्वीटी शेरावत से की मुलाकात, त्वरित गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल का आश्वासन

अंग इंडिया संवाददाता : पूर्णिया। आज दिनांक 16 जनवरी 2025 को पूर्णिया की सामाजिक महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्णिया की आरक्षी अधीक्षक महोदया माननीय स्वीटी शेरावत से मुलाकात कर जिले में हुई गैंगरेप की घटना पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की। महिलाओं ने घटना को अत्यंत निंदनीय बताते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान आरक्षी अधीक्षक महोदया ने स्पष्ट शब्दों में आश्वस्त किया कि इस जघन्य अपराध में संलिप्त सभी आरोपियों को अति शीघ्र गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गहन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

एसपी स्वीटी शेरावत ने यह भी आश्वासन दिया कि पूर्णिया को नशामुक्त बनाने की दिशा में पुलिस प्रशासन द्वारा ठोस प्रयास किए जाएंगे, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

मुलाकात के दौरान समाजसेवी के रूप में पंकज कुमारी, रूमा दास गुप्ता, रीना दुबे, उषा दास, सुनीति सिन्हा, ज्योति साह, विनोद सिन्हा एवं राजन दुबे उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में पीड़िता को न्याय दिलाने और जिले में महिला सुरक्षा को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon