रुपौली नगर पंचायत में शहीद स्मारक सौंदर्यीकरण सहित 15 विकास मुद्दों पर बनी सहमति

अंग इंडिया संवाददाता, पूर्णिया। अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा की अध्यक्षता में शुक्रवार को रुपौली नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी वार्ड सदस्यों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

समीक्षा के दौरान शहीद स्मारक स्थल के सौंदर्यीकरण सहित क्षेत्रीय विकास से जुड़े कुल 15 महत्वपूर्ण मुद्दों पर सर्वसम्मति बनी। इन विषयों में नगर क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, नागरिक सुविधाओं के विस्तार तथा विकास कार्यों को गति देने पर विशेष जोर दिया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया, ताकि नगर पंचायत क्षेत्र में विकास योजनाओं का प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon