अंग इंडिया संवाददाता, पूर्णिया। जिला पदाधिकारी पूर्णिया श्री अंशुल कुमार (भा०प्र०से०) द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक सुदृढ़, संवेदनशील एवं जनोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय, अनुमंडल, प्रखंड कार्यालयों एवं पंचायत स्तर पर प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को अधिकारियों की उपस्थिति में आम जनता की समस्याएं सुनने तथा उनका नियमानुसार त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी महोदय ने अपने कार्यालय वेश्म में आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। जनता द्वारा रखी गई समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक एवं स्पष्ट निर्देश दिए गए।
इस दौरान कई मामलों में जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही समाधान किया गया, जिससे फरियादियों को तत्काल राहत मिली। जिला प्रशासन द्वारा यह पहल आम जनता के प्रति प्रशासन की जवाबदेही एवं संवेदनशीलता को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।



