पूर्णिया में “आपदा में पशुधन संरक्षण” पर जागरूकता अभियान का शुभारंभ, ज्ञान रथ से गांव-गांव पहुंचेगी जानकारी

अंग इंडिया संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया जिले के वायासी एवं अमौर प्रखंडों में पशुपालकों को आपदा से होने वाले नुकसान को न्यूनतम करने के उद्देश्य से “आपदा में पशुधन संरक्षण” विषय पर पोस्ट-ट्रेनिंग जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान पूर्व में आयोजित विशेष प्रशिक्षण के उपरांत शुरू किया गया है, जिसे जिला पशुपालन विभाग एवं रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से डिजाइन एवं संचालित किया जा रहा है।

अभियान का औपचारिक उद्घाटन दिनांक 16 जनवरी 2026 को जिला पशुपालन कार्यालय, पूर्णिया में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत “ज्ञान रथ (Knowledge on Wheels)” के माध्यम से गांव-गांव जाकर पशुपालकों तक आवश्यक एवं व्यवहारिक जानकारी पहुंचाने की पहल की गई। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर आज़ाद एवं सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने संयुक्त रूप से ज्ञान रथ को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर रिलायंस फाउंडेशन के राज्य परियोजना अधिकारी श्री शम्स तबरेज उपस्थित रहे। वहीं इम्प्लीमेंटिंग पार्टनर संस्था आईडीएफ से श्री जुल्फिकार अली, श्री रौशन कुमार एवं श्री सुजीत कुमार सहित अन्य प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

अभियान का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को बाढ़, आगजनी एवं अन्य आपदा परिस्थितियों में पशुधन की सुरक्षा, त्वरित प्रतिक्रिया, सुरक्षित स्थानांतरण, चारा-पानी प्रबंधन तथा नुकसान को न्यूनतम करने हेतु व्यावहारिक एवं प्रेरणादायक रणनीतियों की जानकारी देना है। यह जागरूकता अभियान वायासी एवं अमौर प्रखंड के विभिन्न गांवों में निरंतर संचालित किया जाएगा, ताकि अधिकाधिक पशुपालक लाभान्वित हो सकें।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon