प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन

सहरसा,अजय कुमार /

कोशी प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।आयुक्त द्वारा सुपौल,सहरसा एवं मधेपुरा से संबंधित आगंतुक आम जनता से संबंधित समस्याओं की सुनवाई की गई एवं संबंधित पदाधिकारियों यथा:अंचलाधिकारी,अपर समाहर्ता,भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहित अन्य संबंधित को प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया।आयोजित जनता दरबार में अनिल कुमार,गंगजला एवं भरत कुमार चौधरी, सहरसा द्वारा अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित आवेदन दिया गया।वही संजय कुमार श्रीवास्तव,मधेपुरा निवासी ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम अंतर्गत पारित आदेश का अनुपालन नहीं होने के से संबंधित आवेदन दिया गया।जबकि सोमेश्वर साह ,सुपौल निवासी द्वारा जमीन बेदखली के संबंध में अवगत कराया गया।

वही नया बाजार निवासी लोटन साह द्वारा पत्नी मीना देवी का कोविड के दौरान मृत्यु होने के बावजूद अनुग्रह राशि नही मिलने का आवेदन की सुनवाई कर अपना मंतव्य देते हुए निदेशित किया। संबंधित अंचलाधिकारी अपर समाहर्ता एवं अन्य संबंधित को प्राप्त मामले के समयबद्ध निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया।उन्होने कहा कि बाहर रहने वाले एवं कमजोर लोगों की जमीन को जोर जबरदस्ती कब्जाया नही जा सकता। इसके लिए प्रशासनिक कार्रवाई के तहत वीडियो ग्राफी करने, भूखंड का विभाजन सही से करने, परिमार्जन एवं सीमा मापी कराए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले 1 वर्ष में पब्लिक द्वारा 397 मामले से संबंधित शिकायत प्राप्त हुए जबकि 368 मामलों में कार्य का निष्पादन किया गया।जिसमें 80 मामले टाइप 2 कंडीशनल आर्डर पारित किया गया है। वही 29 मामले लंबित है। जिसकी सुनवाई समय सारणी के अनुसार हो रही है।

उन्होंने कहा कि सुपौल जिला के किशनपुर स्थित सफाई कर्मी मनोज कुमार का लंबित भुगतान कराया गया। वही नवहट्टा केदली निवासी अभिमन्यु कुमार की पत्नी का अग्निकांड में मृत्यु उपरांत अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान करवाया गया। साथ ही सुपौल जिले के प्रतापगंज निवासी मोस्मात रीना देवी को एकमुश्त 4 लाख रुपए राशि का भुगतान कराया गया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व एस ए आर का कार्य संपन्न हुआ। पूरे मतदान प्रक्रिया के दौरान विधि व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं पाई गई। क्षेत्र की जनसमस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शुक्रवार एवं शनिवार को कार्यालय कार्य के अलावे दिनभर लोगों से मिलने का कार्य होता रहा है। उनके त्वरित निष्पादन हेतु विशेष प्रयास किया जाता रहा है। समय-समय पर अंचल एवं प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कोसी क्षेत्र बाढ़ प्रभावित रहने के कारण आपदा प्रबंधन पर विशेष ध्यान रहा है।बाढ़ प्रभावित लोगों तक सामग्री पुनर्वासन एवं अन्य सरकारी लाभ देने हेतु आपदा प्राधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाता रहा है।जनता दरबार में प्रमंडल अंतर्गत जिलों से संबंधित आम जनता से आवेदन प्राप्त करने हेतु जिलावार काउंटर की व्यवस्था की गई थी।इसी क्रम में मानस कुमार रॉय, सहायक .प्रशासनिक पदाधिकारी अंकित आनन्द, लिपिक, नवीन कुमार, लिपिक, बासुकीनाथ पांडे, कार्यपालक सहायक, संतोष कुमार, एक्जीक्यूटिव एवं प्रकाश कुमार, एक्जीक्यूटिव क्रमशः मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल जिलों से आए हुए परिवादियों का जिलावार आवेदन प्राप्त किया जा रहा था।आज आयोजित जनता दरबार में समेकित रूप से लगभग पंद्रह आवेदन प्राप्त हुए है।जनता दरबार में उप निदेशक,जनसंपर्क भी उपस्थित थे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon