खाद की कालाबाजारी पर कृषि विभाग का प्रहार, गरहरा में छापेमारी कर भारी मात्रा में उर्वरक जब्त

अमौर- प्रखंड क्षेत्र अतर्गत आमगाछी पंचायत के गरहरा गांव में कृषि विभाग ने कालाबाजारी उर्वरक विक्रेताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और आमगाछी पंचायत के गरहरा गांव में छापेमारी कर कालाबाजारी के 67 बेग उर्वरक जप्त कर कार्यवाई की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अपराहन 3-35 बजे गुप्त सुचना पर प्रखंड कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक रंजन कुमार ने आमगाछी पंचायत के गरहरा गांव में अनाधिकृत रूप से उर्वरक विक्रेता विलावल आजम के गोदाम पर छपा मारा।

जहां कालाबाजारी का यूरिया एनएफएल 47 बेग, डीएपी एनपीएस 01 बेग, एनपीके ( 12, 12, 12 ) बेग और कुबरा (बीएससी) 18 बेग ( 25 केजी) सामान बरामद हुआ । इस संबंध में कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक द्वारा उनसे उर्वरक की रसीद तथा वैद्य कागजात की मांग की गई । परन्तु उर्वरक विक्रेता विलावल आजम द्वारा कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया ।

कृषि समन्वक सह उर्वरक निरीक्षक द्वारा उर्वरक विक्रेता विलावल आजम के विना अनुज्ञप्ति के उर्वरक (खाद ) रखने व बिक्री करने के आरोप में उनके गोदाम से बरामद सभी उर्वरक का जप्ती सूची बनाकर विधिवत जप्त कर लिया गया और जप्त की गई सभी उर्वरक को स्थानीय अनुज्ञप्तिधारी खुदरा उर्वरक विक्रेता मेसर्स दिलकश पोशो सेन्टर के प्रो० मो नाजिम के जिम्मेनामा पर दिये जाने की कार्यवाई की गई। इस संबंध में कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक रंजन कुमार ने बताया कि विलावल आजम द्वारा उर्वरक के जमाखोरी के लिए कालाबाजारी कर लाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी।
गुप्त सूचना के आधार पर छपामारी कर कालाबाजारी का उर्वरक जब्त किया गया है और आरोपी विलावल आजम के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दिनांक 16-01-2026 को अमौर थाना कांड संख्या 14/26 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । कृषि विभाग द्वारा उर्वरक कालाबाजारी के विरूद्ध अभियान की सूचना से अवैध उर्वरक विक्रेता के साथ साथ अनुज्ञप्ति धारी बिक्रेता में भी हडकंप मच गया है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon