राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक थे महाराणा प्रताप : डॉ रजनीश

सहरसा,अजय कुमार /

शहर के पटुआहा स्थित ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज में सोमवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर ईस्ट एन वेस्ट कॉलेज समुह के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना जीवन अर्पण करने वाले अदम्य साहस और स्वाभिमान के प्रतीक‌ थे।उन्होंने महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन करते हुए उन्हें राष्ट्र की स्वाभिमान और रक्षा के लिए वीर योद्धा बताया।

उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप द्धारा देश की रक्षा व आजादी में उनके योगदान व पराक्रम को गिनाते हुए आज के युवा पीढ़ी को अपने मात्रभूमि की रक्षा हेतु महाराणा प्रताप के संपूर्ण जीवन से सीख लेने की जरूरत बताया।कहा की वे जल्द ही बिहार के राज्यपाल को पत्र लिखकर बीएड की पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप के जीवनी को शामिल करने की बात कही। ताकि भविष्य के युवा पीढ़ी अपने वीर सेनानियों और योद्धाओं को याद रख सके।इस मौके पर महाविद्यालय के‌ बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बसंत कुमार मिश्रा,‌जन संचार महाविद्यालय के‌ प्राचार्य डॉ विष्णु स्वरूप,नेपाल जनकपुर से पहुंचे साहित्यकार व रंगकर्मी,रमेश झा महाविद्यालय के‌ सहायक प्राध्यापक सह जन संपर्क पदाधिकारी अभय मनोज, प्राध्यापक सह नोडल अंशु गुप्ता,रंजय राजा,अखिलेश कुमार,श्रीनिवास, राहुल कौशिक, कार्यालय कर्मी राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon