अंग इंडिया संवाददाता/पूर्णिया/
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान (PMSMA) के तहत प्रखंड बायसी अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरिया में बुधवार को गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण मातृत्व सेवाएं उपलब्ध कराना तथा मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करना रहा।
शिविर में दूर-दराज़ के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं जांच के लिए पहुंचीं। मेडिकल टीम द्वारा सभी महिलाओं का पंजीकरण कर गर्भावस्था से जुड़ी विस्तृत जानकारी दर्ज की गई। डॉक्टरों ने ब्लड प्रेशर, वजन, लंबाई एवं पेट की जांच के साथ ही हीमोग्लोबिन, शुगर, यूरिन सहित आवश्यक चिकित्सकीय जांचें सुरक्षित तरीके से कीं।
जांच के दौरान उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें विशेष परामर्श दिया गया तथा जरूरत पड़ने पर रेफरल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान संतुलित आहार, साफ-सफाई, कुपोषण से बचाव और खतरे के लक्षणों की पहचान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
शिविर में आयरन, कैल्शियम सहित अन्य आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया और टीकाकरण की स्थिति की जांच कर जरूरी टीके लगाए गए। साथ ही नियमित एएनसी जांच और संस्थागत प्रसव के महत्व को लेकर महिलाओं एवं उनके परिजनों को जागरूक किया गया।
एएनएम, जीएनएम और आशा कार्यकर्ताओं ने पूरे कार्यक्रम में महिलाओं को सहयोग प्रदान किया। स्वास्थ्य कर्मियों ने माताओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी भी निरीक्षण के लिए मौजूद रहे।
जांच कक्षों में साफ-सफाई, गोपनीयता और महिलाओं के प्रति सम्मानजनक एवं संवेदनशील व्यवहार का विशेष ध्यान रखा गया। ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को घर के नजदीक विशेषज्ञ सेवाएं मिलने से महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी। कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक किया गया। इस शिविर से मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिली और महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए संतोष व्यक्त किया।



