अंग इंडिया संवाददाता/पूर्णिया/
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बुधवार को समाहरणालय पूर्णिया में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन पूर्णिया डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने की।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला मलेरिया पदाधिकारी, जिला मलेरिया कंसल्टेंट, पिरामल स्वास्थ्य के डिस्ट्रिक्ट लीड, प्रोग्राम लीड एवं प्रोग्राम ऑफिसर, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बीसीएम तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के जोनल कोऑर्डिनेटर सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान फाइलेरिया माइक्रोप्लान, दवा की निर्धारित खुराक (डोज) और उसकी उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही प्रतिभागियों को यह जानकारी दी गई कि पूर्णिया जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत 10 फरवरी 2026 से की जाएगी।
प्रशिक्षण के क्रम में जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। आगामी एमडीए (MDA) अभियान को सफल एवं प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया गया। कार्यक्रम में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को निर्धारित समय-सीमा में सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।



