संवाददाता अंग इंडिया संवाददाता/पूर्णिया/
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का भव्य एवं सफल आयोजन बुधवार को बनमनखी प्रखंड अंतर्गत रूपौली दक्षिणी वार्ड संख्या–8 में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक सह सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक एवं जिला पदाधिकारी पूर्णिया श्री अंशुल कुमार (भा०प्र०से०) द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के आम नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति से कार्यक्रम स्थल खचाखच भरा रहा। ग्रामीणों ने अनुशासित तरीके से भाग लेते हुए विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए 34 स्टालों पर जाकर सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के दौरान आपदा में मृत चार परिवारों के परिजनों एवं आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। वहीं, आठ भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा दिया गया, जिससे उनके चेहरों पर हर्ष और संतोष स्पष्ट झलक रहा था।
निबंधन सह परामर्श केंद्र पूर्णिया से प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले पांच विद्यार्थियों को कौशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा छह वृद्धजनों की आंखों की जांच कर उन्हें निःशुल्क चश्मा दिया गया। आईसीडीएस विभाग की ओर से एक गर्भवती महिला की गोद भराई तथा एक बच्चे का अन्नप्राशन भी कराया गया।
मनरेगा योजना के अंतर्गत 32 श्रमिकों को जॉब कार्ड वितरित किए गए, जिससे उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण सहयोग मिला।
जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार ने कार्यक्रम के दौरान आम जनता की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अपने संबोधन में ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील करते हुए प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से प्रशासन और आम जनता के बीच आपसी विश्वास एवं संवाद को नई मजबूती मिली। उपस्थित जनसमूह ने ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख एवं विभिन्न पंचायतों के मुखियागण ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि जिला प्रशासन स्वयं गांव आकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पहल करेगा। इससे ग्रामीणों में खुशी और उत्साह का माहौल है।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता (आपदा), निदेशक डीआरडीए सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख एवं विभिन्न पंचायतों के माननीय मुखिया गण की गरिमामयी उपस्थिति रही।



