संवाददाता अंग इंडिया संवाददाता/पूर्णिया/
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, बनमनखी के वार्षिक उत्सव का उद्घाटन बुधवार को जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार (भा०प्र०से०) द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला और विद्यार्थियों में विशेष उत्साह रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के दौरान समय प्रबंधन, नियमित अध्ययन और अनुशासित पठन-पाठन के महत्व पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास, लक्ष्य के प्रति समर्पण और सकारात्मक सोच से विद्यार्थी किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
वार्षिक उत्सव के दौरान पूरे वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सदन को जिला पदाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही विद्यालय की ओर से खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों का मनोबल बढ़ा और उन्हें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिली।
इस कार्यक्रम में उप निदेशक कल्याण, पूर्णिया प्रमंडल, जिला कल्याण पदाधिकारी पूर्णिया, डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, बनमनखी के प्रधानाध्यापक, छात्रावास प्रबंधन सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यालय के शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।



