APHC महेंद्रपुर में PMSMA कार्यक्रम का निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

अंग इंडिया संवाददाता/पूर्णिया/

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को APHC महेंद्रपुर, पूर्णिया ईस्ट का निरीक्षण जिला कार्यक्रम समन्वयक (DPC) पूर्णिया एवं जिला लीड, पीरामल स्वास्थ्य द्वारा किया गया।

PMSMA कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध प्रसव पूर्व जांच (ANC) सेवाएं उपलब्ध कराना है, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में प्रभावी कमी लाई जा सके।

निरीक्षण के दौरान PMSMA कार्यक्रम के सुचारू, प्रभावी एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, रिकॉर्ड संधारण, जांच प्रक्रियाओं तथा लाभार्थियों को दी जा रही सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।

इस अवसर पर APHC महेंद्रपुर में OPD, PMSMA सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के नियमित एवं व्यवस्थित संचालन की भी समीक्षा की गई। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राहुल कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

निरीक्षण दल ने स्वास्थ्य कर्मियों को मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने एवं गर्भवती महिलाओं को बेहतर परामर्श व सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon