PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: पूर्णिया में श्री राम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई

  • पूर्णिया: PURNIA NEWS हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार श्री राम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ 22 जनवरी 2025 को धूमधाम से मनाई गई, जो कि 22 जनवरी 2024 को कूर्म द्वादशी के दिन हुई थी। इस मौके पर विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष गोस्वामी जी के आह्वान पर और महिला मोर्चा बिहार प्रदेश अध्यक्ष गूंजा बेगानी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में श्री गोस्वामी ने सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि वैश्विक और ऐतिहासिक दृष्टि से 22 जनवरी को श्री राम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ मानी गई है।
  • वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस वर्ष भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी जी ने पूर्णिया के पंचमुखी मंदिर परिसर में दीपोत्सव, हवन, हनुमान चालीसा का पाठ और महाप्रसाद वितरण का सुझाव दिया। कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर को भगवा झंडे से सजाया और हवन विधिवत रूप से सम्पन्न किया। हवन के बाद श्रद्धालुओं में लड्डू भोग का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में हनुमान चालीसा का पाठ और संध्या आरती भी की गई, जबकि मंदिर परिसर में दीपोत्सव भी मनाया गया और महाभोग के रूप में खिचड़ी वितरित की गई।
  • PURNIA NEWS
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष गोस्वामी जी ने इस अवसर पर नव निर्माण मंच के अध्यक्ष श्री शंकर कुशवाहा, दीपक कुमार दीपू, डॉ. AK गुप्ता, भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष पवन पोद्दार, भाजपा नेता संजय मोहन प्रभाकर, गुप्तेश सिंह, वार्ड कमिश्नर अनजनी कुमार और अन्य प्रमुख व्यक्तियों को भगवा वस्त्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम की सफल आयोजन में बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्की गोस्वामी और अन्य कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *