जब सत्ता की दीवारें धर्म से बनती हैं: Mamata Banerjee की चेतावनी और संविधान का प्रश्न

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee ने हाल ही में मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक झड़पों के बाद राज्य के इमामों से संवाद कर न सिर्फ समुदायों के बीच भरोसा कायम करने की कोशिश की, बल्कि केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में शांति को बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है और इसे धर्म के नाम पर भड़काया जा रहा है। ममता ने साफ कहा कि वह हर धर्म को बराबर सम्मान देती हैं और ऐसी राजनीति को कभी पनपने नहीं देंगी जो लोगों को धर्म के नाम पर बांटती है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हिंसा की घटनाओं में बाहरी तत्वों का हाथ है और केंद्र सरकार इस पर जिम्मेदारी से बच नहीं सकती क्योंकि सीमा की सुरक्षा बीएसएफ के अधीन है। साथ ही उन्होंने मीडिया पर फर्जी वीडियो फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और कई वीडियो तो राज्य से जुड़े ही नहीं हैं।

भाजपा पर हमला करते हुए ममता ने कहा कि संविधान की मर्यादा को बार-बार तोड़ा जा रहा है, लेकिन यह देश किसी एक पार्टी का नहीं बल्कि सभी का है। उन्होंने कहा कि हिंसा योजनाबद्ध थी, और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ राजनीतिक ताकतें ऐसे समय में अपनी राजनीति चमकाने में लगी रहती हैं। ममता ने यह भी स्पष्ट किया कि वह जो कहती हैं, खुलकर कहती हैं और किसी एक धर्म के नहीं, बल्कि सभी समुदायों के साथ खड़ी हैं।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर