National News

National News : सूट में जेडी वेंस, स्टाइलिश चश्मे में पत्नी उषा, पारंपरिक परिधान में बच्चे; भारत दौरे पर लूटा हर भारतीय का दिल

National News :  अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर सोमवार सुबह दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों—इवान, विवेक और मिराबेल—के साथ पहुंचे, जहां उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय परंपराओं के साथ किया। जेडी वेंस ने जहां नीले सूट और लाल टाई में औपचारिक अंदाज दिखाया, वहीं भारतीय मूल की उषा वेंस स्टाइलिश चश्मे, लाल ड्रेस और सफेद ओवरकोट में बेहद आकर्षक नजर आईं। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उनके बच्चों ने, जो पारंपरिक भारतीय परिधानों में नजर आए। बड़े बेटे इवान ने नीला कुर्ता-पायजामा, छोटे बेटे विवेक ने पीला कुर्ता-पायजामा, और तीन साल की बेटी मिराबेल ने नीले रंग का अनारकली-स्टाइल सूट पहना, जिसके साथ कढ़ाईदार जैकेट और स्नीकर्स ने उनका लुक और भी खास बनाया। वेंस परिवार ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से अपने दौरे की शुरुआत की, और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों ने हर भारतीय का दिल जीत लिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *