पूर्णिया

PURNEA NEWS : विदेशी शराब बरामद मौजिक गाड़ी हुआ जप्त, तस्कर गिरफ्तार

PURNEA NEWS /विमल किशोर :  144.360ली विदेशी शराब बरामद मौजिक गाड़ी सहित 15बोरा सिमेंट हुआ जप्त, तस्कर गिरफ्तार । थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया nकि गुप्त सूचना पर बाबू दरबार के समीप अमर पुलिस में वाहन चेकिंग शुरू किया इसी दौरान दालखोला से आ रहे उजले रंग की मैजिक गाड़ी नंबरबीआर11जीडी 4261 आते दिखा ।जिसे रुकने का ईशारा किया गया तो एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ायें व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम अनिल कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता अरविन्द कुमार विश्वास, सा० गंगेली, वार्ड नं0 05, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात मैजिक गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके अंदर से विभिन्न ब्रांडो के कुल 144.360 लीटर विदेशी शराब एवं 15 बोरी सिमेंट बरामद किया गया। बरामद सभी सामानों को जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।छापेमारी दल में पु०अ०नि० बाबुद्दीन सि0/142 रामाशीष कुमार राम, सि0/106 श्याम सुन्दर पासवान सदल बल के साथ मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *