National News

WAR ON THE EDGE  : हमें सहयोगियों की जरूरत, उपदेश देने वालों की नहीं’: जयशंकर का संयुक्त राष्ट्र पर तंज

WAR ON THE EDGE  : पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल, 2025) के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र (UN) और उसके महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पर तीखा हमला बोला। जयशंकर ने 30 अप्रैल, 2025 को X पर पोस्ट करते हुए कहा, “हमें सहयोगियों की जरूरत है, उपदेश देने वालों की नहीं।” यह बयान UN की उस अपील के जवाब में था, जिसमें भारत और पाकिस्तान से “संयम बरतने” और “तनाव कम करने” की बात कही गई थी। जयशंकर ने स्पष्ट किया कि भारत पहलगाम हमले के अपराधियों, योजनाकारों और समर्थकों को न्याय के कटघरे तक लाएगा, और आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति पर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने UN की मध्यस्थता को खारिज करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद को प्रायोजित करने वालों (पाकिस्तान का इशारा) के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगा। इस दौरान भारत ने सिंधु जल समझौता निलंबित किया, बगलिहार बांध से चिनाब नदी का पानी रोका, और इमरान खान व बिलावल भुट्टो के X अकाउंट्स समेत कई पाकिस्तानी अकाउंट्स भारत में ब्लॉक किए। जयशंकर का यह रुख भारत की कूटनीतिक आक्रामकता और आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति को दर्शाता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *