Purnia News
पूर्णिया

Purnia News: पानी में डूबने से बालक की अंझरी गांव में हुई मौत, स्वजनों में मचा चीत्कार

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंझरी अली नगर गांव में 8 वर्षीय बालक की डूब कर मौत होने की खबर है, इससे स्वजनों में चीत्कार मचा हुआ है। मौके पर पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है, यद्यपि स्वजनों ने अंत्यपरीक्षण कराने से इनकार कर दिया है तथा उसके शव को कब्रिस्तान में दफना दिया है। इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य पति विनोद कुमार भगत ने बताया कि गांव का मोहम्मद अंजीर पिता मोहम्मद साजीर लगभग 4:00 बजे बाढ़ के पानी में नहा रहा था, तभी वह उसमें डूबने लगा, उसको डूबता देख लोगों ने शोर मचाया, परंतु देखते-देखते वह पानी के भीतर चला गया।

तत्काल ग्रामीण दौड़े तथा उसे बचाने का प्रयास किया परंतु वह उसे बचा नहीं सके तथा पानी से उसका शव ही निकला। उसके शव को देखते ही सभी स्वजन चीत्कार कर उठे हैं। माता शहनाज खातून, पिता मोहम्मद साजिर सहित सभी स्वजन उसके शव से लिपटकर चीत्कार कर रहे थे। इधर विनोद कुमार भगत ने सरकार से आपदा के तहत ₹500000 मुआवजा देने की मांग की है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *