PURNEA NEWS/विमल किशोर : अमौर -भवानीपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि पर युवती ने लगाया 2 वर्ष से शारीरिक मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अमौर थाना में मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले में युवती ने बताया कि मैं नुजहत प्रवीन उम्र 24 वर्ष पिता-मो० कलीम उद्दीन सा॰भवानीपुर वाड न. 07, पं० – भवानी पुर थामा – अमौर जिला पूर्णिया की निवासी है। मेरे गाँव के वर्त्तमाण सरपंच-फिरोजा के पुत्र-कार्यवाहक सरपंच- मेराज पिता मो नजाम साकिन भवानीपुर थाना अमौर जिला पूर्णिया ने मुझ को दो वर्षों से परेशान कर रहा है। और चन्द – तरह का धमकी देते आ रहा है कि तुम मेरे साथ शाररिक सम्बंध बनाओ, नहीं बनाओगी तो तुम्हारा पिता का जो जमीन सम्बंधी कॅश पटना में चल रहा है, उस केश का पैरवी में नहीं करूँगा और तुम्हारा विपक्ष पार्टी का साथ दे- दूंगा। और जबरण एक सेमसंग का छोटा मोबाईल मुझ को दे दिया और चेतावनी दिया कि इसी मोबाईल से मुझ से बात करना और मै बात नहीं की और मैं मोबाईल अपने पिता को दे दी। यह है कि कहीं से मेरा रिस्ता आता तो, रिस्ता वाले को बोलता था कि मैं उक्त नुजहत प्रवीन से कोर्ट मैरिज कर लिया हुँ और रिस्तेदार को भगा देते थे और शादी होने नहीं देते थे। और मेरे गाँव के मुमताज पिता प्रो० इलियास सा०- भवानीपुर थाना- अमौर जिला – पूर्णिया ने सपंच- फिरोजा के पुत्र- मेराज पिता नजाम से कहा कि तुम जैसे भी हो नजहत प्रवीन को जो मर्जी हो वो करो, आगे देखा जायगा। दिनांक 31-3-2025 को समय-7 बजे रात को चार छोटी-छोटी बच्ची के द्वारा मिठाई लेकर उक्त मेराज ने मेरे यहा पहुँचाया और मेराज ने बच्ची से कहा कि – मिठाई देकर मामी को देख आना। चारों बच्ची मेरे यहाँ आई, मैं बच्ची को डाँट फटकार लगाई हो, चारों बच्ची मिठाई लेकर वापस चली गई। कुच्छ देर के बाद उक्त मेराज स्वंय मेरा आँगन आया और जोड़ जबरण मेरा हाथ पकर कर घसीटते हुए ले जा रहे थे, तो मैं जोड़ से शोर मचाने लगी तो गाँव परोस के लोगों को आता देख कर उक्त मेराज ने मेरा हाथ छोड़कर मेरा घर से पुरब पुल के ओर भागने लगा। पुल के निकट मेरे लोग थे जो मेरॉज को पकड़ लिया और मेराज के पक्ष के लोग आ गया और दोनों पक्षों के ओर से हाथा माई होने लगे। पिडिता ने थानाध्यक्ष से जाँच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग । थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पिडिता के लिखित बयान पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।