संवाददाता अंग इंडिया, पूर्णिया/ आनंद यादुका / भवानीपुर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 6 मुशहरी टोला में दरवाजे पर बने पानी के गड्ढे में डूबने से दो बर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गयी । मृतक बच्ची निधि कुमारी मधेपुरा जिला के महुआ सिंगारपुर गोढ़ीयारी टोला निवासी अखिलेश सिंह की पुत्री थी। निधि अपने माता-पिता के साथ भवानीपुर स्थित ननिहाल आई हुई थी। मृतक बच्ची के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम में व्यस्त थे। इसी दौरान मासूम निधि खेलते-खेलते आंगन से बाहर निकलकर घर के दरवाजे पर पहुंच गई, जहां बने पानी के गड्ढे में गिरकर वह डूब गई। कुछ देर बाद जब परिजन घर से बाहर निकले तो बच्ची को पानी में डूबा देख हड़कंप मच गया।
परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को पानी से बाहर निकाला और तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर ले जाया गया। वहां मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. के. चौधरी ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक बीरेंद्र कुमार नट सदलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। इधर इस हृदयविदारक घटना के बाद बच्ची के ननिहाल में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



