अमौर थाना पुलिस की कार्रवाई: चोरी की मोटरसाइकिल, पंपिंग सेट और अन्य सामान के साथ दो गिरफ्तार
पूर्णिया: अमौर थाना पुलिस ने कल दिनांक 25 जुलाई 2025 को बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की गई एक मोटरसाइकिल, एक पंपिंग सेट, एक बंडल विद्युत तार और एक भेपर लाइट को बरामद किया है। इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त सामानों को बरामद किया गया। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले में अग्रिम कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
Post Views: 4