बाड़मेर राजस्थान: शिक्षक दिवस पर देश भर में शिक्षकों के बेहतरीन और विशिष्ट प्रयासों व कार्यां का सम्मान हो रहा है। शिक्षक स्वस्थ व अच्छे समाज के निर्माण की धूरी है। आज हम एक ऐसे शिक्षक की चर्चा करेंगें। जो विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ समुदाय सुधार का भी महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। इससे भी इतर स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन के कई प्रयास राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला के लिए मील के पत्थर साबित हुए है। जी, हां, स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश अमन के उस नवाचार व प्रयास की बात कर रहे है, जो भोले-भाले की बच्चों को जान को सुरक्षित करने का कार्य कर रहा है।
बाड़मेर जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-68 अहमदाबाद हाईवे पर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सांसियों का तला स्थित है, जो एकदम हाईवे से सटा है। जहां कभी भी हादसा होने की सम्भावना बनी रहती है। इन हादसों से विद्यालय के नौनिहालों को बचाने को लेकर शिक्षक मुकेश अमन के प्रयास रंग ला रहे है। आप स्वयं व स्टाफ के साथ मिलकर नियमित बच्चों को सुरक्षित रोड़ क्रॉस करवाते है। इससे पिछले 16 वर्षां में किसी भी हादसे में किसी भी विद्यार्थी को नुकसान नही हुआ है। स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश अमन स्वयं विद्यालय छुट्टी के समय बच्चों को सुरक्षित रोड़ क्रॉस करवाते है। अमन के इस प्रयास से बच्चों के अभिभावक भी निश्चिंत रहते है। ऐसे विशिष्ट व बेहतरीन प्रयास ही शिक्षक अपने कार्य में आदर योग्य बनाते है।