नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर America ने अपनी मध्यस्थता से पीछे हटने का संकेत दिया है। विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि जब तक शांति वार्ता की दिशा में ठोस प्रगति नहीं होती, अमेरिका जल्द ही अपने प्रयास बंद कर सकता है। पेरिस में यूरोपीय और यूक्रेनी नेताओं से बातचीत के बाद उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्ध समाप्त करवाने के इच्छुक हैं, लेकिन वैश्विक प्राथमिकताओं के चलते वे अब ठोस नतीजे देखना चाहते हैं।
हाल ही में रूस द्वारा यूक्रेनी शहर सुमी पर मिसाइल हमला किया गया, जिसमें 34 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा घायल हुए—इसे ट्रंप ने “भयंकर गलती” बताया। हमले के बाद ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी कि यदि वह सीजफायर की कोशिशों में बाधा डालेगा, तो अमेरिका रूसी तेल पर भारी टैरिफ लगा सकता है। ट्रंप रूसी राष्ट्रपति पुतिन की जेलेंस्की पर की गई टिप्पणी से भी नाराज नजर आए और कहा कि यह रवैया शांति की राह में बाधा है।