ARARIA NEWS,प्रिंस(अन्ना राय) : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अररिया जिले के लिए एक और महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी देकर बड़ी सौगात दी है। यह मंजूरी जयनगर (भरगामा प्रखंड) से घुरना (नरपतगंज प्रखंड) होते हुए भारत-नेपाल सीमा तक 30 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए दी गई है।
सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास को मिलेगी गति
इस सड़क का निर्माण ₹135 करोड़ की लागत से किया जाएगा और इसे सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूरा किया जाएगा। यह सड़क सीमांचल क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी और भारत-नेपाल सीमा के आस-पास के इलाकों में विकास को नई गति प्रदान करेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह को एक पत्र के माध्यम से दी है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्री नितिन गडकरी का हृदय से आभार व्यक्त किया है।