ARARIA NEWS : जिला स्तरीय नियोजन -सह- व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन
ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया में आज श्रम भवन परिसर में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन -सह- व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजन किया गया। जिला स्तरीय नियोजन -सह- व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार, अररिया सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नितेश कुमार पाठक, जिला नियोजन पदाधिकारी मो० आकिफ वक्कास एवं उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस नियोजन मेला में कुल 17 कंपनियों के स्टॉल तथा 09 विभागीय स्टॉल लगाये गये। जिसमें विभिन्न पदों हेतु कुल 764 बायोडाटा प्राप्त किया गया। उनमें से 303 आवेदकों को अगले चरण हेतु शॉर्टलिस्ट किया गया है।
इस क्रम में विभागीय स्टॉल द्वारा 360 आवेदकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन भी दिया गया। वकहि, इस कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम (KYP) प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया तथा जिला नियोजनालय की अनोखी पहल “KYP निबंध प्रतियोगिता” में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को सम्मानित भी किया गया। नियोजन मेले के सफल आयोजन में जिला कौशल प्रबंधक रविशंकर कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ संतोष कुमार नोनियां सहित जिला नियोजनालय अररिया के सभी कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मौके पर सभी प्रखण्डों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रंबधक डीआरसीसी अररिया सहित संबंधित पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में नियोजन मेला में भाग लेने आये अभ्यर्थी गण उपस्थित थे l