अररिया

ARARIA NEWS : आरपीएफ ने चोरी हुआ मोबाइल बरामद कर लौटाया, यात्री ने जताया आभार

ARARIA NEWS,प्रिंस(अन्ना राय) : पूर्णिया रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआइआर) पोर्टल का उपयोग करके चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद करने में सफल रहा है. पूर्णिया आरपीएफ के साइबर सेल ने कटिहार मंडल के अंतर्गत फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर 27 जून को खोये एक मोबाइल को बरामद कर उसके असली मालिक तक पहुंचा दिया l 27जून को फारबिसगंज स्टेशन पर यात्रा के दौरान गोविन्द प्रसाद राय का मोबाइल फोन चोरी हो गया था l मोबाइल चोरी होने के बाद गोविन्द प्रसाद राय ने तुरंत रेलवे को घटना की सूचना दी और रेल मदद पोर्टल पर एक औपचारिक शिकायत दर्ज करा दिया था l

शिकायत मिलते ही आरपीएफ का साइबर सेल हरकत में आ गया l आरपीएफ अधिकारियों के निर्देश के बाद शिकायतकर्ता ने सीईआइआर पोर्टल के माध्यम से अपने फोन को तुरंत ब्लॉक करवा दिया l इसके बाद डिवाइस के आइएमईआइ नंबर का उपयोग करते हुए, आरपीएफ साइबर सेल ने डिजिटल निगरानी शुरू की, जिससे फोन की सफलतापूर्वक पहचान हुई और उसे बरामद किया गया l फोन के बरामद होने के बाद उसे उचित सत्यापन के बाद, उसे उसके असली मालिक को वापस कर दिया गया l

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *