ARARIA NEWS,प्रिंस(अन्ना राय) : नेपाल में पिछले कई दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर, भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है।अररिया डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार, और एसएसबी 56वीं वाहिनी के कमांडेंट शाश्वत कुमार जोगबनी बॉर्डर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सुरक्षा में तैनात कर्मियों को डीजीपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ भारत-नेपाल की अन्य खुली सीमाओं पर भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा अधिकारियों और जवानों के साथ हुई बैठक में, थाना पुलिस के अधिकारियों को नेपाल की स्थिति को देखते हुए हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही, किसी भी अप्रिय सूचना को तुरंत जिला मुख्यालय तक पहुंचाने के लिए भी कहा गया।
इस मौके पर डीएम अनिल कुमार ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा का भारतीय इलाका पूरी तरह से सुरक्षित है। सीमा पर कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है। बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है। जिले से लगने वाले सभी थाना पुलिस अधिकारियों को भी अलर्ट रहने और पड़ोसी राष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं, एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के भारतीय हिस्से पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि नेपाल की गतिविधियों और सीमावर्ती क्षेत्र की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सीमा पार से आने वाले लोगों की तलाशी और पहचान करने का भी निर्देश पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को दिया गया है।