अररिया

ARARIA NEWS : फारबिसगंज में सरकारी से निजी अस्पताल भेजा, सिजेरियन के दौरान प्रसूता की मौत, नेपाल रेफर कर दी गई लाश

ARARIA NEWS,प्रिंस(अन्ना राय) : फारबिसगंज में स्वास्थ्य व्यवस्था की बड़ी लापरवाही एक बार फिर सामने आयी है। फारबिसगंज के राम मनोहर लोहिया रोड स्थित निजी अस्पताल मुस्कान हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई। वही मृतका की पहचान काजल कुमारी, पति मनोहर साह, निवासी भागकोहलिया, वार्ड संख्या-14, फारबिसगंज के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार, बुधवार रात प्रसव पीड़ा के चलते काजल को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया था। वहां मौजूद दलालों ने परिजनों को बरगलाकर उसे ‘सीरियस केस’ बताकर निजी अस्पताल मुस्कान हॉस्पिटल भेज दिया। यह अस्पताल डॉ. शीला कुमारी कुंवर का है, जो स्वयं सरकारी अस्पताल में भी पदस्थापित हैं।

मुस्कान हॉस्पिटल में भारी भरकम रकम वसूली गई — कुछ नकद, तो कुछ ऑनलाइन। ऑपरेशन के दौरान एक बच्ची ने जन्म लिया, लेकिन प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी। अस्पताल प्रबंधन ने पांच यूनिट ब्लड लाने को कहा, परिजन ब्लड की व्यवस्था में लगे ही थे कि अचानक अस्पताल की एम्बुलेंस से मरीज को ‘सीरियस’ कहकर नेपाल के एक निजी अस्पताल भेज दिया गया।नेपाल पहुंचते ही वहां के चिकित्सकों ने बताया कि प्रसूता की मौत पहले ही हो चुकी थी। इसके बाद गुरुवार को परिजन शव लेकर फारबिसगंज लौटे और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही, गड़बड़ी और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *