PURNIA NEWS: एक सप्ताह के अंदर भवानीपुर में चोरी की दो बड़ी वारदात, दोनों में पुलिस के हाथ खाली
आनंद यादुका: PURNIA NEWS बीते एक सप्ताह के अंदर भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय में बेखौफ चोरों ने चोरी की दो बड़ी घटना को अंजाम दिया है । बेखौफ चोरों ने बीते 21 फरवरी को पूर्व मंत्री सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के भवनदेवी टोला स्थित आवास पर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था । आश्चर्य तो इस बात का है कि घटना के एक सप्ताह बाद भी भवानीपुर पुलिस इस चर्चित घटना को अंजाम देनेवाले चोरों का पता नहीं लगा पाई है । इतना ही नहीं पूर्व मंत्री के घर से चोरी गये सामानों का सुराग भी पुलिस नहीं ढूंढ पाई है । बेखौफ चोरों ने पूर्व मंत्री के घर मे चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम किया है । भवानीपुर पुलिस अभी पूर्व मंत्री के आवास में हुए चोरी की घटना का सुराग भी नहीं ढूंढ पाई थी कि बेखौफ चोरों ने थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर पीएनबी बैंक शाखा के सामने राजस्थान मार्बल में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने का काम किया है ।
बेखौफ चोरों ने राजस्थान मार्बल का वेंटिलेटर तोड़कर दुकान से लाखों के समान चुरा लिए थे । चोरी की इस बड़ी घटना में भी भवानीपुर पुलिस के हाथ जहां खाली बने हुए हैं । वहीं चोरी की लगातार घटनाओं से पुलिस के कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं । बाजार वासियों ने जिला पुलिस अधीक्षक से बाजार वासियों के सुरक्षा पुख्ता करने की मांग किया है । इस बावत धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने कहा कि चोरी की घटना के जल्द उद्भेदन करते हुए चोरों को गिरफ्तार करने के आदेश भवानीपुर थानाध्यक्ष को दिए जा चुके हैं । पुलिस अनुसंधान कर रही है बहुत जल्द मामलों का उद्भेदन करते हुए चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा ।