पूर्णिया: आगामी 23 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले बाबू Veer Kunwar Singh Vijayotsav के अवसर पर पूर्णिया में प्रस्तावित “विराट क्षत्रिय सम्मेलन” को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और सफल आयोजन की रणनीतियों पर गहन चर्चा हुई। इस विचार-विमर्श में पूर्व सांसद आनंद मोहन, सांसद लवली आनंद, विधायक रविंद्र सिंह ‘भाटी’ सहित अन्य प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति रही। बैठक में क्षत्रिय समाज की गरिमा, एकता और सामाजिक योगदान को उजागर करने हेतु कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप देने पर सहमति बनी।
साथ ही यह निर्णय लिया गया कि सम्मेलन में देशभर से क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि, युवा, बुद्धिजीवी एवं सांस्कृतिक हस्तियां शामिल होंगे, जो वीरता, समर्पण और सामाजिक जागरूकता पर आधारित विचार साझा करेंगे। सम्मेलन को जनसंपर्क, सोशल मीडिया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के प्रयासों पर भी बल दिया गया। बैठक में चेतन आनंद, लवली आनंद, सुरभि आनंद सिंह और रविंद्र सिंह भाटी जैसे नेताओं की उपस्थिति ने सम्मेलन को लेकर उत्साह और ऊर्जा का संचार किया।
Leave a Reply