Uncategorized

BIHAR POLITICS : भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर राजेश शाह की हत्या का आरोप, मां और बहन भी प्रेस कांफ्रेंस में साथ

BIHAR POLITICS : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने एक बार फिर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर जोरदार हमला बोला। पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में PK ने किशनगंज के चर्चित राजेश शाह हत्याकांड को उठाया और इस मामले में दिलीप जायसवाल की भूमिका को संदिग्ध बताया। PK ने बताया कि राजेश शाह, जो एक बेहद गरीब परिवार से आते थे, उनकी 2007 में हत्या कर दी गई थी। जमीन विवाद के बाद दुर्गा पूजा की तैयारी के बहाने दोस्तों ने उन्हें घर से बुलाया, और फिर पीट-पीटकर मार दिया गया। गंभीर रूप से घायल राजेश को दिलीप जायसवाल के MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो दिन तक परिवार को मिलने नहीं दिया गया।

PK ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन ने मामले में दिलीप जायसवाल को बचाने की कोशिश की। बाद में राजेश पर ही पिस्टल लेकर हमला करने का आरोप लगा दिया गया। PK ने यह भी बताया कि तत्कालीन किशनगंज SP की पत्नी और जांच अधिकारी SK दुबे का भी संबंध सीधे उसी मेडिकल कॉलेज से था, जिससे मामले की निष्पक्षता पर सवाल उठता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेश की मां अमला देवी और बहन रीता कुमारी भी मौजूद थीं। दोनों फूट-फूट कर रो पड़ीं। अमला देवी ने कहा, “हमारे बेटे को मार डाला और देखने तक नहीं दिया। बहुत टॉर्चर किया गया।” रीता ने कहा, “हमें मीडिया से दूर रखा गया, धमकाया गया, समझौते का दबाव डाला गया। भाई का चेहरा तक नहीं देखने दिया गया।”

PK ने यह भी आरोप लगाया कि दिलीप जायसवाल के गुर्गों ने कल ही राजेश शाह की मां और बहन को धमकाया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इन महिलाओं को कुछ हुआ तो बिहार भर में आंदोलन खड़ा किया जाएगा। PK ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सवाल किया कि क्या वे आज मोतिहारी में दिलीप जायसवाल के साथ मंच साझा करेंगे? क्या भाजपा ऐसे व्यक्ति को पार्टी अध्यक्ष बनाए रखेगी, जिस पर इतने गंभीर आरोप लग रहे हैं? PK ने अंत में कहा, “यह सिर्फ एक हत्या नहीं, एक गरीब दलित परिवार को कुचलने की साजिश है। हम इसे ऐसे नहीं छोड़ेंगे। जल्द ही और नामों का भी खुलासा किया जाएगा।”

PK ने मोदी से पूछा – क्या ऐसे नेता के साथ मंच साझा करेंगे?
फिलहाल भाजपा के की प्रतिक्रिया आदि बाकी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *