BIHAR POLITICS : जन सुराज यात्रा के तहत नालंदा के हरनौत पहुंचे प्रशांत किशोर ने जनसभा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर तीखा हमला बोला। दिल्ली में 86 लाख रुपये का फ्लैट खरीद मामले में पांडेय के जवाब पर पलटवार करते हुए पीके ने कहा कि मंत्री ने खुद स्वीकार किया है कि दिलीप जायसवाल से 25 लाख रुपये लिए, लेकिन बाकी 61 लाख रुपये किससे आए, इसका खुलासा नहीं किया। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, “सात दिन में खुद नहीं बताए तो हम बता देंगे।
उन्होंने सवाल उठाया कि कर्ज लेना था तो सीधे क्यों नहीं लिया, पिता के खाते से पत्नी को क्यों भेजा गया? किशनगंज के एमजीएम कॉलेज को मान्यता देने में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका से इनकार पर भी पीके ने कहा कि बिना विभागीय एनओसी, यूजीसी मान्यता नहीं देता। आरोप लगाया कि मंत्री ने फ्लैट खरीदने के बदले एनओसी दी, जिससे कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला। साथ ही, 2022 में खरीदे गए एम्बुलेंस पर भी उन्होंने कहा कि 100 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है, जबकि पांडेय पहले इसे नकार चुके हैं।


