Uncategorized

BIHAR POLITICS : प्रशांत किशोर का सरकार पर हमला – “फ्री बिजली नहीं, पहले गलत बिल और प्रीपेड मीटर की समस्या दूर करे सरकार”

BIHAR POLITICS : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज अपनी बिहार बदलाव यात्रा के दौरान समस्तीपुर जिले के खानपुर और बेगूसराय के खुदाबंदपुर प्रखंड में जनसभाएं कीं और सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला। खानपुर में सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने चुनाव से पहले 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा को दिखावटी करार देते हुए कहा कि “बिहार की जनता मुफ्त बिजली नहीं, सही बिजली बिल चाहती है।” उन्होंने कहा कि राज्य में गलत बिजली बिलों और प्रीपेड मीटर के कारण आम लोग पहले से ही त्रस्त हैं, और सरकार जनता से उनकी जेब कटवा रही है। प्रशांत किशोर ने सुझाव दिया कि प्रीपेड की जगह पोस्टपेड मीटर लगाए जाएं ताकि अचानक बिजली कटने की समस्या से राहत मिल सके।

उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग अब विकास की बात कर रहे हैं, बिहार की जनता उनके माता-पिता के 15 वर्षों के जंगलराज और खुद उनके उपमुख्यमंत्री रहते 3 वर्षों के शासन को नहीं भूली है। उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता बदलाव चाहती है, न कि पुराने दौर की वापसी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *