PURNIA NEWS
पूर्णिया

दालकोला में ‘सेव ड्राइव सेव लाइफ’ अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन, 35 यूनिट रक्त एकत्र

पूर्णिया, शम्भू कुमार रॉय: दालकोला (सीमावर्ती क्षेत्र), पश्चिम बंगाल सरकार के निर्देश पर ‘सेव ड्राइव, सेव लाइफ’ अभियान के अंतर्गत शनिवार को दालकोला थाना व ट्रैफिक विभाग के संयुक्त प्रयास से गणनायक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष स्वदेश सरकार, वार्ड काउंसलर राकेश सरकार, गोपाल राय, एसडीपीओ रवि राज अवस्थी, दालकोला थाना प्रभारी दीपेंद्र दास और ट्रैफिक यूनिट प्रभारी भोजोय टुडू मौजूद रहे। शिविर में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 35 यूनिट रक्तदान किया गया। एसडीपीओ रवि राज अवस्थी ने कहा कि ऐसे शिविर समाज की जरूरत हैं, खासकर सड़क हादसों के दौरान रक्त की तत्काल आवश्यकता को पूरा करने के लिए, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *