Purnia News: पूर्व विधायक बीमा भारती पर सौतन ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- दी जान से मारने की धमकी, छीना मोबाइल
पूर्णिया: Purnia News रुपौली विधानसभा की पूर्व विधायक एवं राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। उनकी सौतन गुड़िया मंडल ने उन पर मारपीट, धमकी और मोबाइल छीनने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। गुड़िया मंडल ने रविवार को भवानीपुर थाना में आवेदन देकर बताया कि शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे बीमा भारती अपने सहयोगियों के साथ भवानीपुर वार्ड संख्या 9 स्थित आवास पर पहुंची और थार गाड़ी की चाबी मांगने लगी। जब गुड़िया ने बताया कि चाबी उनके पति अवधेश मंडल के पास है, तो पूर्व विधायक कथित रूप से भड़क गईं और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
गुड़िया का आरोप है कि बीमा भारती के सहयोगियों—संजय कुमार, पंकज कुमार और बिजली कुमार—ने उसका हाथ पकड़कर जबरन मोबाइल भी छीन लिया। साथ ही, उन्होंने बताया कि बीमा भारती ने अशोक शर्मा की बेटी गुड़िया शर्मा के साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए चप्पल से पीटा और धमकी दी कि अगर वह गुड़िया मंडल के साथ उनके घर में रुकी, तो उसे भी जान से मरवा देंगी।
इस पूरी घटना को लेकर गुड़िया शर्मा ने भी थाने में बयान दिया है और कहा है कि बीमा भारती और उनके सहयोगी लगातार उसे परेशान कर रहे हैं, जो कथित रूप से रामचंद्र मंडल के इशारे पर किया जा रहा है। उन्होंने रामचंद्र मंडल की गतिविधियों की जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वह उच्च अधिकारियों तक जाएंगी।
वहीं, पूर्व विधायक बीमा भारती ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि यह सब एक साजिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश है। बीमा भारती ने बताया कि जब वह अपने घर थार लेने पहुंची थीं, तो मौके पर भवानीपुर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक मनोज कुमार भी पुलिस बल के साथ मौजूद थे। इधर, भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुष्टि की है कि उन्हें शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द सच्चाई सामने लाने का दावा किया गया है।