CRIME ALERT; बिहार के सासाराम की एक छात्रा की वाराणसी में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ लॉज मालिक और उसके साथियों ने दुष्कर्म किया और हत्या कर दी। परिजनों का कहना है कि उन्हें सूचना दी गई कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन जब वे मौके पर पहुंचे, तब तक शव को जला दिया गया था। परिवार का आरोप है कि साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाया गया। परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर मामले की जांच में लापरवाही बरतने और आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। मामले में गंभीर आरोपों को देखते हुए स्थानीय नागरिक संगठनों ने भी न्याय की मांग को लेकर आवाज उठाई है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।