पूर्णिया

PURNIA NEWS /डगरुआ: श्री श्री 108 महाकालेश्वर नाथ शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन

PURNIA NEWS/संवाद सहयोगी (डगरुआ) प्रखंड अंतर्गत बुआरी पंचायत के बुआरी गांव में श्री श्री 108 महाकालेश्वर नाथ शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तहत भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कमिटी सदस्य, गणमान्य लोग, महिलाओं एवं युवतियों की भागीदारी शानदार रही, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

कलश यात्रा के लिए श्रद्धालु निर्धारित समय पर नवनिर्मित महाकालेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में एकत्र होने लगे, हालांकि कुहासा के कारण यात्रा में थोड़ी देर हुई। लेकिन जैसे ही यात्रा शुरू हुई, श्रद्धालु सलामी चौक से एनएच 31 होते हुए लसनपुर चौक, बांधपुल चौक होते हुए खीरदह पुल स्थित पनार नदी तक पहुंचे। वहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर यात्रा की वापसी शुरू की।

कलश यात्रा में शामिल महिलाएं और युवतियां जय श्री राम का उद्घोष करते हुए चल रही थीं, जबकि युवक डीजे की धुन पर भक्ति गीतों में थिरकते हुए नारे लगा रहे थे। इस भव्य कलश यात्रा की पंक्ति कई किलोमीटर तक फैली हुई थी, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर एनएच 31 को सलामी चौक से खीरदह पुल तक वन-वे कर दिया था।

कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु लाल, पीला और गेरुआ रंग के वस्त्र पहने हुए थे, जो यात्रा के दृश्य को और भी भव्य बना रहे थे। यात्रा के बाद मंदिर परिसर में सभी कलशों को परिक्रमा करते हुए रखा गया। इसके बाद श्रद्धालुओं को पुड़ी, खीर, जलेबी जैसी स्वादिष्ट प्रसाद सामग्री दी गई, साथ ही पेयजल और शर्बत की व्यवस्था भी की गई।

संध्या में निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी दीप नारायण यादव, पूर्व भाजपा प्रत्याशी बायसी विनोद यादव, पूर्व मुखिया मनोज यादव, ललित यादव, राजेश सिंह, प्रभात कुमार सिंह, अनिल यादव, कमिटी सदस्य श्याम चंद शर्मा, राजकुमार भारती, विजय यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य गुड़िया भारती, चंद्रदेव यादव, नवीन महलदार, रवि सत्यम, किशोर ठाकुर, जनार्दन शर्मा, विक्टर यादव, विक्टर महलदार, रमेश महलदार, चंदन महलदार, कृत्यानंद शर्मा, गिरजानंद यादव, बिट्टू शर्मा, गयानंद शर्मा, अभिमन्यू श्रीवास्तव, अवधेश मंडल और अजित सहित कई गणमान्य लोग एवं ग्रामीण युवक सक्रिय रूप से जुटे रहे।

कार्यक्रम की सफलता और शांति पूर्ण संचालन में पुलिस पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार और पुलिस बल का अहम योगदान रहा, जो पूरे कार्यक्रम के दौरान तैनात रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *