Araria News/अररिया में स्कूल में सूखे पेड़ की टहनी के चपेट में आने से एक छात्रा हुई गंभीर रूप से जख्मी
Araria News/प्रिंस(अन्ना राय)। अररिया के शिवपुरी वार्ड में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिका टोला में टहनी की चपेट में आने एक छात्रा हुई गंभीर रूप से जख्मी हुई। बताया जा रहा है की शनिवार की दोपहर को लंच के बाद बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे। इसी दौरान एक सूखे पेड़ की बड़ी टहनी अचानक टूट कर गिर गई। टहनी की चपेट में तीसरी कक्षा की स्टूडेंट विद्या आ गई और टहनी के नीचे दब गई वही मौके पर मौजूद शिक्षकों और छात्रों ने उसे टहनी के नीचे से निकाला। छात्रा को तुरंत सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही,इस घटना के संदर्भ में स्कूल की शिक्षिका रागिनी कुमारी ने बताया कि इस सूखे पेड़ को हटाने के लिए विभाग को कई बार सूचना दी गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वही, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया है लोगों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी टीचरों की है। अगर स्कूल कंपाउंड में इस तरह के सूखा पेड़ थे तो उसे पहले ही हटवाया जाना चाहिए था।