पूर्णिया

PURNEA NEWS/नहीं रहे कस्तूरी बाबू, अंतिम-दर्शन ले उमडा जन-सैलाब

PURNEA NEWS/अभय कुमार सिंह ; प्रखंड के सुप्रसिद्ध समाजसेवी सह अवकाशप्राप्त शिक्षक कस्तूरी बाबू का निधन हो गया है । वे 89 वर्ष के थे, उन्होंने धर्मपत्नी सहित तीन पुत्रों एवं चार पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार को छोड गए हैं । वे अपने पीछे धर्मपत्नी वसंती देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रणविजय मंडल, अजय मंडल एवं संतोष मंडल सहित चार पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड गए हैं । उनका अंतिम-संस्कार त्रिमुहानी घाट गंगा नदी के किनारे किया गया । उनके निधन की खबर मात्र से हजारो की संख्या में स्थानीय लोग उनके अंतिम-दर्शन को लेकर उमड पडे हैं ।यह बता दें कि प्रखंड के नगर पंचायत गिद्धा के कस्तूरी प्रसाद मंडल वर्ष 1971 में शिक्षक पद पर अपना योगदान किया था तथा 2001 में अवकाश ग्रहण किये थे । वे तीस वर्षों तक एक सच्चे शिक्षक के रूप में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता का पाठ पढाते रहे । इतना ही नहीं वे अवकाश ग्रहण करने के बाद भी समाज सेवा से जूडे रहे । उन्हांेने हमेशा ही लोगों की सेवा की तथा सही राह दिखाने के लिए जीवन प्रयंत प्रयास करते रहे । कुछ इसी को लेकर उनके अंतिम-दर्शन के लिए हजारो लोग उमड पडे । मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद निरंजन मंडल, रामधनी त्यागी, महेश्वर साह आदि ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपने बीच से एक ऐसे अभिभावक को खो दिया है, जो आजीवन लोगों में ज्ञान की दीपक जलाते रहे । उनका चला जाना, इस क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति है । इस अवसर पर हजारो लोग उपस्थित थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *