मौलाना साजिद रशीदी की Dimple Yadav पर आपत्तिजनक टिप्पणी, राजनैतिक और सामाजिक संगठनों ने जताई कड़ी नाराजगी

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मौलाना साजिद रशीदी द्वारा समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह मामला दिल्ली के संसद मार्ग स्थित मस्जिद में समाजवादी पार्टी की एक बैठक से जुड़ा है, जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव और इकरा हसन सहित कई नेता मौजूद थे।

वायरल वीडियो में मौलाना रशीदी ने एक टीवी चैनल के टॉक शो के दौरान कथित रूप से कहा कि “डिंपल यादव बिना सिर ढके बैठी थीं, यानी नंगी होकर बैठी थीं।” उनका यह बयान मस्जिद में हुई बैठक की तस्वीरों को लेकर दिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो चुका है। मौलाना रशीदी की इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई राजनीतिक दलों, महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे महिला विरोधी, असंवेदनशील और धार्मिक कट्टरता से प्रेरित बताया है।

लोगों का कहना है कि सार्वजनिक मंच से इस प्रकार की बयानबाज़ी न केवल एक महिला सांसद का अपमान है, बल्कि यह राजनीतिक और सामाजिक मर्यादाओं का उल्लंघन भी है। इस पूरे मामले को लेकर सपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं ने व्यक्तिगत रूप से इस टिप्पणी की निंदा की है। उधर, कई महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने मौलाना के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए इस मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग तक ले जाने की बात कही है।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर