Modi-Musk
नई दिल्ली

Modi-Musk बातचीत: भारत में टेस्ला और स्टारलिंक की एंट्री को लेकर बढ़ी उम्मीदें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र Modi और एलन Musk के बीच फोन पर हुई हालिया बातचीत ने भारत में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में बड़े बदलावों की संभावना जता दी है। पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर जानकारी दी कि इस संवाद में वाशिंगटन डीसी में पहले हुई मुलाकात के मुद्दों को भी आगे बढ़ाया गया। दोनों नेताओं ने खासतौर पर तकनीक, इनोवेशन और स्पेस टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में संभावित साझेदारी पर चर्चा की।

इस बातचीत के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि टेस्ला, स्पेसएक्स और स्टारलिंक जैसे मस्क के प्रोजेक्ट्स भारत में नई ऊर्जा के साथ प्रवेश कर सकते हैं। गौरतलब है कि फरवरी में अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी ने मस्क से ट्रंप से पहले मुलाकात की थी, जो खासा चर्चा में रही थी। मस्क अपने परिवार के साथ इस मुलाकात में शामिल हुए थे, जिससे उनके भारत को लेकर व्यक्तिगत लगाव का भी संकेत मिला था।

माना जा रहा है कि मस्क चीन से अपने कारोबारी विस्तार की दिशा बदलना चाहते हैं और भारत को इसके लिए अगला बड़ा ठिकाना मान रहे हैं। पिछली रुकावटों के बावजूद पीएम मोदी के साथ इस बार बातचीत में व्यावसायिक समाधान खोजे जाने की संभावना दिखी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *