BIHAR POLITICS
BIHAR POLITICS पटना

BIHAR POLITICS: प्रशांत किशोर का राजद पर हमला, कहा ‘जन सुराज कभी झूठे वादे नहीं करेगा’

पटना: BIHAR POLITICS जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका संगठन जनता से झूठे वादे नहीं करता और न ही कभी करेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए राजद की ‘माई-बहिन मान योजना’ पर सवाल उठाया, जिसमें हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया गया था।

प्रशांत किशोर ने बताया कि बिहार में 6 करोड़ महिलाएं हैं और इस योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये देने पर हर साल 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि राज्य का कुल बजट केवल 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपये है। उन्होंने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब राजद ने यह वादा किया, तो वे यह भी जानते थे कि इसे पूरा करना असंभव है।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जन सुराज अन्य पार्टियों की तरह नहीं है जो बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जन सुराज सिर्फ उन वादों को करेगा जिन्हें वह शत-प्रतिशत पूरा कर सके, और हर वादा करने से पहले उसका गहन अध्ययन किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *