PATNA NEWS ; जन सुराज पार्टी के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दिखावटी विकास का ढोल पीटा जाएगा। प्रशांत किशोर ने कटाक्ष करते हुए कहा, “अब से लेकर बिहार विधानसभा चुनाव तक, मोदी जी को बिहार बहुत गौरवशाली नजर आएगा। यहां तक्षशिला, विक्रमशिला और अन्य ऐतिहासिक धरोहरों की बातें की जाएंगी।”
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “किसान सम्मान निधि की जो किस्तें दिल्ली से बंटती थीं, अब मोदी जी बिहार आकर ही हर किस्त का बटन दबाएंगे। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की घोषणाएं बिहार में की जाएंगी।”
उन्होंने बिहार को लेकर पीएम मोदी के हालिया फैसलों की भी आलोचना की। खासकर केंद्रीय बजट में बिहार के लिए 100 करोड़ रुपये का मखाना बोर्ड देने का जिक्र करते हुए कहा, “मोदी जी गुजरात में 1 लाख करोड़ रुपये की बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का एलान कर रहे हैं, जबकि बिहार में उन्हें केवल मखाना बोर्ड दिखाने की जरूरत महसूस हो रही है।”
प्रशांत किशोर का यह बयान बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मोदी सरकार की नीतियों पर एक सीधा हमला था, जिसमें उन्होंने बीजेपी द्वारा चुनावी लाभ के लिए किए गए दिखावटी विकास कार्यों को आलोचना की।
Leave a Reply