पूर्णियाँ जिले के थानों में आयोजित हुआ शनिवार जनता दरबार, भूमि विवादों का हुआ निष्पादन
पूर्णियाँ: पुलिस अधीक्षक महोदया, पूर्णियाँ के निर्देशानुसार आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को जिले के विभिन्न थानों में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस विशेष पहल के अंतर्गत थानों में पहुंचे नागरिकों की भूमि संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना गया और कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया। जनता दरबार में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त उपस्थिति रही, जिससे शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके। इस पहल से आम नागरिकों में न्याय और पारदर्शिता की भावना को बल मिला है तथा भूमि विवादों के शीघ्र निष्पादन की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
Post Views: 4