PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: बुआरी गांव में महाकालेश्वर नाथ शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं शोभा यात्रा सम्पन्न

पूर्णिया: PURNIA NEWS डगरुआ प्रखंड के बुआरी पंचायत स्थित श्री श्री 108 महाकालेश्वर नाथ शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन नगर भ्रमण कार्यक्रम के तहत भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में कमिटी सदस्य, गणमान्य लोग और हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालु अपने-अपने वाहनों, मोटरसाइकिल और सवारी गाड़ियों के साथ नवनिर्मित महाकालेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर पहुंचे।

शोभा यात्रा में शिवलिंग, नंदी, गणेश, कार्तिक, पार्वती आदि की प्रतिमाओं को सजाए रथों पर रखा गया था, और यह यात्रा बुआरी गांव से शुरू होकर विभिन्न मंदिरों से होते हुए पुनः महाकालेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में समाप्त हुई। यात्रा के दौरान श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगाते हुए दिखे।

इस अवसर पर समाजसेवी दीप नारायन यादव, पूर्व भाजपा प्रत्याशी विनोद यादव, पूर्व मुखिया मनोज यादव सहित कई गणमान्य लोग और ग्रामीण युवक सक्रिय रूप से शामिल हुए। शोभा यात्रा की शांति पूर्ण सम्पन्नता में पुलिस बल भी तैनात रहा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *