PURNEA NEWS : पूर्णिया जिला के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के आम नागरिको को भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक अजय कांत झा, भूतपूर्व वित्तीय साक्षरता सलाहकार साइबर सुरक्षा पर जागरुकता अभियान करते हैं. अजय झा जी कहते हैं कि इस परिवर्तन दौर मे युग डिजिटल होता जा रहा है, अब सभी काम सभी कार्यालयों मे प्रायः डिजिटल होता जा रहा है जो विकसित भारत होने के लिए जरूरी है. सभी बैंकों का भी काम डिजिटल हो चुका है अतः अपने जमा पूँजी को सुरक्षित रखने के लिए जानकर बनना होगा साथ ही सतर्क भी रहना होगा अन्यथा धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है.
किसी अनजाने मोबाइल नंबर से कोई फोटो या कोई लिंक भेजता है तो ना ही फोटो डाउनलोड कर ना ही अनजाने नंबर से आए लिंक पर क्लिक करें अन्यथा धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है और अपना नुकसान हो सकता है. किसी प्रकार के लोभ या भय मे नही पडना है अन्यथा अर्थिक नुकसान हो सकता है. अनजाने मोबाइल से कॉल आने पर उठाने से परहेज करे जिससे आप पूर्ण सुरक्षित रहेंगे अगर अनजाने कॉल उठाते हैं तो सोच-समझकर जवाब दे और सतर्क रहें क्योंकि हो सकता कि कोई साइबर अपराधी का ही कॉल हो. थोड़ी भी सावधानी मे चूक होने पर अर्थिक नुकसान हो सकता है. साइबर धोखाधड़ी होने पर साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत तुरंत दर्ज करे साथ ही मेल के माध्यम से शिकायत cybercrime.gov.in पर भी दर्ज करे और संबंधित बैंक को भी लिखित मे सूचित करे. यानी सभी को जागरुक रहना जरूरी है साथ ही सतर्क भी रहना है अन्य को भी जागरुक करते रहना है क्योंकि धोखेबाज तरीके बदल बदलकर क्राइम करते रहते हैं.