पूर्णिया

PURNEA NEWS : बिना प्रभार का चल रहा है मालपुर बुनियादी विद्यालय, प्रधानाध्यापिका को किया जा चूका है प्रभार मुक्त

PURNEA NEWS/अभय कुमार सिंह : प्रखंड के मालपुर गांव स्थित बुनियादी विद्यालय पिछले एक सप्ताह से बिना प्रभार के चल रहा है, जबकि बीईओ कुंदन कुमारी अपने ही वरीय अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाती नजर आ रही हैं । जांच के बाद डीपीओ स्थापना ने अपने पत्रांक 1190/11.04.2025 के तहत जारी पत्र के माध्यम से लिखा है कि मालपुर बुनियादी विद्यालय की जांच के दौरान पाया गया कि प्रथम द्रष्टया में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीरा कुमारी का विद्यालय का संचालन ससमय से नहीं कर रही हैं, छात्रों की उपस्थिति ससमय नहीं करने एवं विद्यालय का मध्याहन भोजन विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप नहीं करने के लिए विभागीय कार्रवाही के अधीन किया जाता है । साथही उन्हें तत्काल प्रभाव से विद्यालय प्रभार से मुक्त किया जाता है । मीरा कुमारी पर विभागीय कार्रवाही संचालन हेतु आरोप पत्र अलग से पत्र निर्गत किया जाएगा । इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी की सहमति प्राप्त है ।

क्या है मामला-
मालपुर बुनियादी विद्यालय में मध्याहन भोजन में अनियमितता को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था । इस वीडियो में कुछ छात्र रसोईघर के गेट पर थाली में चावल लेकर खडे थे, परंतु उसे अन्य खाद्य पदार्थ नहीं दिये जा रहे थे । इसी वीडियो के वायरल होने पर इसकी जांच के लिए स्थापना से 7 अप्रील को डीपीओ विद्यालय पहुंचे थे । वहां जांच के दौरान मामले को सत्य पाया गया था । इसके अलावा भी ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका मीरा कुमारी पर अनेक आरोप लगाये थे । इसी के आलोक में 11 अप्रील को डीपीओ द्वारा पत्र के माध्यम से प्रधानाध्यापिका को प्रभार से मुक्त किया गया था ।

बीईओ दिखा रही हैं वरीय पदाधिकारी के आदेश को ठेंगा-
डीपीओ स्थापना ने अपने पत्र के माध्यम से 11 अप्रील को स्पष्ट आदेश बीईओ को दिया था कि वह दो दिनांे के अंदर वरीय शिक्षक को प्रभार दिलवाएं, परंतु आज एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बीईओ कुंदन कुमारी अपने वरीय पदाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखा रही हैं तथा विद्यालय बिना प्रभार का ही चल रहा है ।

कोट:
विभाग को स्थापना विवरणी के लिए लिखा गया है, वहां से आदेश मिलने पर प्रभार दिलवा दिया जाएगा ।
कुंदन कुमारी, प्रभारी बीईओ, रूपौली

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *