पूर्णिया

PURNEA NEWS : पूर्णिया विशवविद्धालय, पूर्णिया में डिजिलाकर एंव एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट पर वर्कशॉप का आयोजन

PURNEA NEWS : दिनांक 24.04.2025 को प्रातः 10:00 बजे से सीनेट हाल, पूर्णिया विशवविद्धालय में डिजिटल गवर्नेंस इन हायर एडुकेशन इन द व्यूह ऑफ डिजिलाकर एंव एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट्स विषय पर डिजिटल इंडिया डिवीजन, मिनिस्ट्री आफ इलैक्ट्रॉनिक्स एंव इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, भारत सरकार के साथ संयुक्त प्रावधान में वर्कशॉप का आयोजन हो रहा है।वर्कशॉप का आयोजन माननीय कुलपति के दिशा निर्देश पर की जा रही है। डिजिलाकर नोडल आफिसर डा नवनीत कुमार ने कहा कि वर्कशॉप में मिनिस्ट्री आफ इलैक्ट्रॉनिक्स एंव इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, भारत सरकार की ओर से मुख्य वक्ता के रूप में श्री अरुण कुमार, स्टेट कार्डिनेटर, डिजिटल इंडिया कार्पोरेशन, प्रोजेक्ट विशेषज्ञ आ रहें हैं। साथ ही मिनिस्ट्री से अन्य लोग भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में विशवविद्धालय के अन्तर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य एंव महाविद्यालयों के परीक्षा नियन्त्रक को बुलाया गया है। कार्यक्रम में डिजिलाकर एंव विद्यार्थियों के लिये ABC ID बनाने की सम्पूर्ण जानकारी की ट्रेनिंग दी जायेगी। महाविद्यालयों के शिक्षकों को ट्रेंड किया जा रहा है ताकि वें अपने महाविद्यालय के विद्यार्थियों की मदद कर सके। UGC की गाइडलाइन्स के अनुसार विशवविद्धालय को सभी शैक्षणिक उपलब्धियां डिजिलाकर पर भी अपलोड करनी है। डिजिलाकर पर विद्यार्थियों की अंकपत्र, एवं अन्य सभी सर्टिफिकेट डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेंगे। जिन्हें आवशयकता पडने पर भारत वर्ष में कहीं भी, कभी भी, दिखाया जा सकता है। डिजिटल सर्टिफिकेट की मान्यता ओरिजिनल सर्टिफिकेट की प्रमाणिक प्रति के बराबर मानी जायेगी। CBCS सिस्टम में पढ़ रहे UG एवं PG के सभी विद्यार्थियों के लिए ABC ID बनाना अनिवार्य है। बिना ABC ID के कोई भी शैक्षणिक दस्तावेज डिजिलाकर पर अपलोड नही किया जा सकता। आने वाले समय में विद्धार्थी प्रत्येक वर्ष अलग अलग संस्थानों से पढाई जारी रख सकते हैं। ऐसे में उनके क्रेडिट्स ही ट्रांसफर होंगे, इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में यह एक क्रांतिकारी कदम होगा। अब विद्यार्थियों को अन्य शहरों में चले जाने के कारण अपनी शिक्षा बीच में छोडने को मजबूर नहीं होंगे। माननीय कुलपति विशवविद्धालय के विद्यार्थियों एवं परीक्षा विभाग को लेकर काफी गम्भीर हैं, इसलिये हाल ही में उप-परीक्षा नियन्त्रक की नियुक्ति के पश्चात वर्कशॉप का आयोजन इसी दिशा में एक कदम माना जा सकता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *